श्री राम लीला कमेटी गढ़दीवाला द्वारा दशहरा पर्व पर अदा की झंडा रस्म

(दशहरे के उपलक्ष्य में श्री देवी मंदिर से झंडा रस्म आरम्भ करते हुए पार्षद अनिल राजू गुप्ता, योगेश गुप्ता व अन्य)

कोरोना महामारी के चलते सादे ढंग से होंगी दशहरा पर्व की सभी रस्में

गढ़दीवाला 18 अक्टूबर : (चौधरी ) : श्री राम लीला कमेटी गढ़दीवाला द्वार दशहरा पर्व पर होने वाली पहले नवरात्रे पर अदा की जाने वाली झंडा रस्म आज अदा की गई। यह झंडा रस्म श्री देवी मंदिर से आरंभ होती हुई में बाजार,मेन रोड से होती हुई श्री रामलीला ग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई । इस मौके जानकारी देते हुए पार्षद अनिल गुप्ता ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते दशहरे पर्व की रस्में सादे ढंग से ही अदा की जाएगी।इस मौके पर कमेटी मुख्य पार्षद अनिल गुप्ता राजू,राहुल,विवेक गुप्ता,दिनेश कुमरा,ध्रुव सेठ,कृष सेठ, शुभम सहोता,अमन चग्गर,योगेश गुप्ता,शैंकी कल्याण आदि उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply