लोक गायक वेलफेयर सोसायटी माझा जोन की हुई मीटिंग



बटाला,10 सितम्बर  (संजीव नैयर, अविनाश) : मंगलवार को लोक गायक वेलफेयर सोसाइटी माझा जोन बटाला की मीटिंग लीक वाला तालाब लक्कड़ मंडी में प्रधान गुरदीप की अध्यक्षता में हुई। इस मौके विशेष तौर पर ओम प्रकाश शर्मा और सिटी चेयरमैन राम सिंह बाजवा पहुंचे। इस मौके प्रधान गुरदीप, हैपी, जनकवीर सिंह बटालवी, बाबा सोनी, रमेश ने कहा कि पिछले काफी समय से हमारे कलाकार भाई कोरोना महामारी के कारण अपने घरों में बिना किसी काम के बैठे हुए हैं। कमाई ना होने के कारण उनकी हालत दयनीय हो गई है। कलाकारों की इस दयनीय हालत को देखते हुए एसडीएम के जरिए पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा इन कलाकारों को कोई भी माली मदद नहीं की गई तथा ना ही कोई काम करने की छूट दी गई। कलाकारों ने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि हमें काम करने की इजाजत दी जाए, ताकि हम अपने परिवार और बच्चों का पेट पाल सकें। इस मौके पर सभी कलाकार उपस्थित थे।


पंजाब  सरकार के  रोष करते  प्रधान गुरदीप, हैपी, जनकवीर सिंह बटालवी  –

Related posts

Leave a Reply