पंचायत ग्रांटों के लिए चेयरमैन ने पंचायत मंत्री के साथ की मुलाकात

                                 
सुजानपुर 21 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर ब्लॉक के पंचायतों के  विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सुजानपुर के ब्लॉक समिति चेयरमैन अलविंदर सिंह लाडी ने पंचायत मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा से मुलाकात की इस मौके पर चेयरमैन अलविंदर सिंह लाडी ने कहा कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा को निवेदन किया है सुजानपुर ब्लॉक के सभी गांवों के विकास के लिए 2 करोड पर की ग्रांट जारी करने की मांग की है  ताकि सुजानपुर ब्लॉक के अधीन आते गांव में तेजी से विकास के कार्य किए जा सके उन्होंने कहा की कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा द्वारा उनको आश्वासन दिया गया है कि सुजानपुर ब्लॉक के गांव में  विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए शीघ्र बनती ग्रांट जारी की जाएगी    

Related posts

Leave a Reply