वैटनरी अस्पताल दसूहा में मनाया वन महोत्सव

(मन महोत्सव मौके पौधारोपण करते डा अनु पराशर व अन्य)

दसूहा 7 अगस्त (चौधरी) : आज दसूहा के वैटनरी अस्पताल में अस्पताल के इंचार्ज डा अनु पराशर की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके डाॅ अनु पराशर ने एक पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्षों की लगातार कटाई के कारण वातावरण खराब होता जा रहा है इसलिए हमारा सबका फर्ज बनता है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं तथा अपने वातावरण को शुद्ध करने के लिए योगदान डालें।

उन्होंने कहा कि हम सब को अपने अपने जन्मदिन पर पार्टियों को छोड़ एक एक पौधारोपण करना चाहिए।जिससे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण मिल सके।इस मौके उनके साथ इंस्पेक्टर अमृत पाल,कमलप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह , संजीव कुमार, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply