LATEST NEWS: पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक की गाड़ी पर पत्थरों व बोतलों से हमला

फाजिल्का : राज्यसभा सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक आज भाजपा कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करने फाजिल्का पहुंचे लेकिन वहां  कुछ किसान जत्थेबंदियों ने मलिक की गाड़ी पर पत्थरों व बोतलों से हमला कर दिया।

सुरक्षा टीम ने श्वेत मलिक के काफिले को भीड़ में से  मुश्किल से निकाला।

 जब सांसद श्वेत मलिक फाजिल्का पहुंचे तब किसान व सहयोगी संगठनों ने अबोहर रोड पर स्थित होटल के बाहर श्वेत मलिक व भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर, कादियां, कुल हिन्द किसान सभा, किरती किसान यूनियन, पंजाब स्टूडैंट यूनियन तथा डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Reply