वार्ड बारह व तेरह में तीस लाख से बनाई जा रही गली का पूर्व विधायक गोल्डी ने किया शुभारंभ

गढ़शंकर (अशवनी शर्मा) : गढ़शंकर शहर के वार्ड बारह और तेरह में तीस लाख से बनाई जा रही गली के निर्माण कार्य का शुभांरंभ काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बार्ड नंबर बारह और तेरह में बनाई जा रही गली गांव फतहपुर को जोड़ देगी। इसके ईलावा शहर की सभी लंबित गलियों को तीन महीने में बना दिया जाएगा। इसके ईलावा शहर में सीव्रेज डालने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी ग्रांट की गढ़शंकर शहर के विकास के लिए चाहिए लाकर दिए जाएंगे। इस मौके ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूशन शौरी,नंबरदार परमजीत पम्मा,जगमोहन सिंह राणा, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा,सरपंच विनोद सोनी व अंकित खन्ना आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply