कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 के शिवालिक एवेन्यू में गली निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई – कहा, विभागों के अधिकारी गंभीरता से संपन्न करवाए विकास कार्य

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 के शिवालिक एवेन्यू में गली निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई
– कहा, विभागों के अधिकारी गंभीरता से संपन्न करवाए विकास कार्य
होशियारपुर, 13 अक्टूबर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है, इस लिए विभागों के अधिकारी पूरी गंभीरता से शुरु  किए गए कार्य संपन्न करें। वे वार्ड नंबर 10 के शिवालिक एवेन्यू (बैकसाइड पुरेवाल अस्पताल)में
गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान ढीली कारगुजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस लिए पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई जाए, ताकि जनता को समय पर व निरंतर अलग-अलग सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई जाए, ताकि जनता को समय पर व निरंतर अलग-अलग सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद जाकर सभी कार्यों का जायजा लेंगे व स्पेशल टीम से भी कार्यों की चैकिंग करवाई जाएगी।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य एडवाइजरी को पूरा पालन करें तभी कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। इस अवसर पर डा. एस.पी ठाकुर, खुशबीर सिंह पटियाल, सुरिंदर शर्मा, बिहारी लाल, गुरनाम सिंह, गुरदेव सिंह, राजेश कुमार, मदन लाल, अमरजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, चरण सिंह, कुलविंदर सिंह, इकबाल सिंह, रामधीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply