शहीद सिपाही शमशेर सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुजाला में क्लास रूम का रखा गया शिलान्यास

(क्लास रूम का शिलान्यास  करते हुए प्रिंसिपल शशि किरण के साथ समूह स्टाफ)

बटाला 11 दिसंबर (अविनाश शर्मा/संजीव नैयर ) : निकटवर्ती गांव खुजाला के शहीद सिपाही शमशेर सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सरकार द्वारा भेजी गई ग्रांट से नए क्लासरूम का कार्य आरंभ करवाया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रिंसिपल शशि किरण ने बताया कि ये क्लासरूम साढ़े 750000 रूपये की लागत से बनाया जाएगा फिलहाल सरकार की ओर से 200000₹ भेजे गए हैं तथा स्कूल की छात्राओं द्वारा इस क्लास रूम का उद्घाटन किया गया है उन्होंने ये भी बताया कि इससे पूर्व भी सरकार द्वारा भेजी गई 50000 की ग्रांट से शौचालय का निर्माण करवाया जा चुका है ।इस मौके लैक्चरार बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुखप्रीत सिंह, विपन कुमार, परमिंदर सिंह, रणजीत कौर, कुलविंदर कौर, हरविंदर कौर, परमजीत कौर, गुरमीत कौर, बलजिंदर इकबाल सिंह रणजीत सिंह तथा समूह स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

Leave a Reply