बड़ी ख़बर : पंजाब के फ़रीदकोट में LOCKDOWN तालाबंदी और खराब आर्थिक हालत का हवाला देते हुए गांव कलेर में आग लगाकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आतम हत्या कर ली

फरीदकोट : तालाबंदी और खराब आर्थिक हालत का हवाला देते हुए गांव कलेर में आग लगाकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आतम हत्या कर ली है। मृतकों की पहचान राजश्थान के जिला सीकर के निवासी धर्मपाल (40 ), उसकी पत्नी सीमा (36 ), बेटी मोनिका (15 ) और बेटे हत्तीश (10 ) के रूप में हुई है।  

पुलिस को उसके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे उसने लिखा है कि तालाबंदी और खराब आर्थिक हालत के चलते वह इतना बड़ा कदम उठाने को मज़बूर हो गया है. मृतक के साथ काम करने वाले उसके एक साथी ने बताया के रात को उसने ख़ुदकुशी नोट उसको व्हट्स अप्प पर भेजा था मगर सुबह जब वह उसके घर पहुंचा तो वह घटना को अंजाम दे चूका था। 

Related posts

Leave a Reply