सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुग्गा कलां का 12वीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा

गढ़दीवाला 23 जुुलाई चौधरी / योगेश गुप्ता) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुग्गाकलां का 12वी का परिणाम शतप्रतिशत रहा।इस दौरान सेजलप्रीत ने 93.33%अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। नवनीत ने 90% अंक तथा एकता ने 87.33% प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । आर्ट्स ग्रुप में गुरजोत कौर ने 89.01% अंक, नवदीप कौर ने 82.99% अंक तथा नवजोत कौर ने 82.20 %अंक प्राप्त करके कमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह साइंस ग्रुप में हरमनप्रीत कौर ने 86.60% अंक, सिमरनजीत सिंह ने 81.5 %अंक तथा नवकिरन कौर ने 73.60% अंक प्राप्त करके कमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

इस मौके स्कूल प्रिंसिपल मैडम जीवन कुमारी ने बताया कि स्कूल में चल रहे वोकेशनल ग्रुप में सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में सेजल तथा एकता ने अंग्रेजी माध्यम में चुने हुए थे व वह हर रोज गांव बरूही से सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल धुग्गा कलां में पढने आती थीं। उनका आने व जाने का सफर प्रतिदिन करीब 60 किलोमीटर का होता था।इसी सख्त मेहनत के कारण उसने अपने माता पिता व स्कूल का नाम रौशन किया। इस शानदार नतीजे के लिए प्रिंसिपल जीवन कुमारी ने बच्चों, बच्चों के अभिभावकों तथा समूह स्टाफ को बधाई दी है। 


Related posts

Leave a Reply