गणतंत्र दिवस मद्देनजर गढदीवाला पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

गढदीवाला 24 जनवरी(CHOUDHARY /YOGESH GUPTA) : जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह महल के दिशा निर्देशों के अनुसार तथा एस उप डी हैडक्वाटर रमिंदर सिंह व पुलिस कप्तान टांडा दलजीत सिंह खख की देखरेख में थाना गढदीवाला पुलिस के थानाध्यक्ष बलविंदरपाल के नेतृत्व में पूरे पुलिस बल सहित फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च देश के गणतंत्रा दिवस 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए निकाला गया।

यह फ्लैग पर मार्च शहर के विभिन्न स्थानों व बाजारों से होकर गुजरा। इस मौके थानाध्यक्ष बलविंदरपाल ने लोगों से भी अपील की कि यदि किसी भी आदमी को शहर में को संदिग्ध चीज दिखे जा कोई हैंसंदिग्ध आदमी दिखे तो तुरंत गढदीवाला पुलिस को सूचना दी जाए ।

सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह गुप्त रखा जयेगा।इस मौके पर एस पी डी हेडक्वाटर रमिंदर सिंह,एस पी टांडा दलजीत सिंह खख, एस एच ओ टांडा बिक्रमजीत सिंह, एस एच ओ गढदीवाला बलविंदर पाल, ए एस आई दर्शन सिंह, ए एस आई अनिल कुमार सहित भारी पुलिस बल उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply