यूथ वेलफेयर क्लब द्वारा गणेश विसर्जन उत्सव मनाया

सुजानपुर 26 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : यूथ वेलफेयर क्लब गांव फिरोजपुर कला द्वारा गणेश विसर्जन उत्सव सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मनाया गया इस अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति की विधिवत रूप से पूजा कर उसे लोगों द्वारा अपने सर पर उठाकर नहर में विसर्जित किया गयाा। इस मौके पर पंडित प्रेम शर्मा,राजवीर जसवाल , अमित कुमार,पंकज शर्मा,जयकुमार,राहुल ठाकुर,राहुल जसवाल,रजत काला,विकास शर्मा,राजीव,रणजीत सिंह आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Reply