BREAKING. तेज तूफान के चलते पेड टूटकर दुकान पर गिरा,दुकानदार बाल बाल बचा

गढ़दीवाला 19 जून ( योगेश गुप्ता ) :आज शाम के समय तेज तूफान के चलते कोकला मार्केट गढ़दीवाला में एक पेड़ टूटकर एक मिठाई की दुकान पर जा गिरा।जिससे दुकान मालिक हरजीत सिंह बालबाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानदार हरजीत सिंह पेड गिरने की आवाज सुनते ही दुकान के बाहर की तरफ भागे। इस मौके पेड गिरने की सुनकर मार्केट के सभी दुकानदार इकट्ठे हो गए। उन्होंने मिलकर पेड को काटकर दुकान से हटाया। 

Related posts

Leave a Reply