धान की रोपाई 3500 रुपये प्रति एकड़ दी जाए : अखिल भारतीय खेत मज़दूर संघ

गढ़दीवाला 24 जून (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता) : आज कुल हिंद यूनियन ने जिला प्रधान हरबंस सिंह धूत, की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार दफ्तर गढ़दीवाला में गिरदावर जसवीर सिंह को विज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कामरेड रणजीत सिंह चौहान,कामरेड चरनजीत सिंह चठियाल,चरन सिंह गढदीवाला प्रीतम चंद, कुलवंत सिंह धूत, कुलदीप सिंह आदि शामिल हुए।इस मौके उन्होंने ने कहा कि धान की रोपाई प्रति एकड़ 3500 रुपए दी जाए।

उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 के दौर में खेत मजदूर भूखे रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं तथा सबसे ज्यादा खेत मजदूर ने ही इस कोविड लॉकडाउन में संताप झेला है। अब धान की रोपाई का समय आया है तो बहुत सारे गांवों में पंचायतें मजदूर को कम रेट पर धान की रोपाई के लिए मजबूर कर रही हैं।खेत मजदूर यूनियन इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इन मजदूर नितियों विरोधी पंचायतों पर सरकार जल्द कानूनी कार्रवाई करे क्योंकि यह पंचायतें अपना फैसला जबर्दस्ती लागू करने के लिए समाजिक बायकाट की धमकी दे रही हैं। इस मौके पर कुछ हिंद खेत मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। 

Related posts

Leave a Reply