Update. ओवरटेक करते हुए आपस में टकराए तीन वाहन,एक गंभीर जख्मी, होशियारपुर में जेरे इलाज

गढदीवाला 26 जून (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता) : होशियारपुर दसूहा मेन रोड गुरूद्वारा खेडा साहिब के मोड के नजदीक ओवरटेक करते समय तीन वाहनों के आपस में टकराने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना की जांच-पड़ताल कर रहे ए एस आई अनिल कुमार ने बताया कि यह वाहन आपस में टकराए है। अभी तक पूरी जानकारी भी हमारे पास नहीं है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार एक वाहन चालक के गंभीर चोटें आई हैं ।जो होशियारपुर के एक अस्पताल में जेरे इलाज हैं। सबसे पहले बाकी खबर जानने के लिए कनेडियन दोआबा टाइम के साथ जुडे रहें।

Related posts

Leave a Reply