मिशन फतेह तहत करोना महामारी प्रति लोगों को किया जागरूक

मिशन फतेह तहत करोना महामारी प्रति लोगों को किया जागरूक

गढ़दीवाला 3 जुलाई (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता ) : आज गांव छंगियाल में पंजाब सरकार के मिशन फतेह तहत लोगों को करोना महामारी प्रति जागरूक करने तथा इसकी रोकथाम करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके हैल्थ इंस्पैक्टर विजय कुमारी निगरानी में स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने लोगों को मास्क पहनने,समय समय पर हाथों को धोने, समाजिक डिस्टेंस बनाए रखने तथा बिना जरूरत से घरों बाहर ना जाने तथा सरकार द्वारा दी जा रही हदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा कि हाथों को सैनाटाइज करते रहना चाहिए। इस मौके लोगों को कोवा ऐप डाउनलोड करने सबंधी भी जागरूक किया गया। इसके अलावा लोगों को घरों में एकांतवास के समय होने वाले फायदे तथा महत्ता बारे भी अवगत करवाया गया। इस मौके लोगों को यह भी बताया गया कि बातचीत करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इस मौके स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी,हैल्थ इंस्पैक्टर विजय कुमार, सरपंच नीलम कुमारी,पंच ऊषा रानी,आशा वर्कर सुनीता देवी तथा गांव निवासी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply