पुलिस ने दो व्यक्तियों को 6 किलो चूरा पोस्त सहित दबोचा

पुलिस ने दो व्यक्तियों को 6 किलो चूरा पोस्त सहित दबोचा 

गढदीवाला 4 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : स्थानीय  पुलिस ने दो व्यक्ति को 6 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ए एस आई परमजीत सिंह अपने साथियों सहित गश्त दौरान जी टी रोड गुरूद्वारा रामपुर खेडा साहिब मोड गोंदपुर मौजूद थे तो एक ट्रक नंबर पी बी 32 के 8722 सहित ड्राइवर तथा कंडक्टर जो दसूहा साइड से आया था।

जिनको शक के आधार पर रोका गया।पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मुनीश कुमार पुत्र कुलवरन राम निवासी खनोडा थाना मेहटीयाना से  3 किलो 500 ग्राम तथा प्रदीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र मंगल दास निवासी फुलगाणा थाना मेहटीयाना से 2 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त (डोडे) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मुनीश कुमार तथा प्रदीप पर धारा 15-61-85 एन डी पी एस एक्ट अधीन मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

Related posts

Leave a Reply