गुरू के बिना मंजिल पर पहुंचना मुश्किल : मीर बाबा

गुरू के बिना मंजिल पर पहुंचना मुश्किल : मीर बाबा

गांव कालरा में गुरू पूर्णिमा दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

गढ़दीवाला 5 जलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज गढ़दीवाला के गांव गांव कालरा में गुरू पूर्णिमा दिवस बडी श्रद्धापूर्वक मनाया ।जिसमें सबसे पहले पिछले 19 दिनों से तप से आज मीर बाबा जी ने माथा टेक श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत आई हुई संगतों सहित श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ दरबार कालरा में ढोल नगारे बजाकर पूजा अर्चना की ओर नगर निवासियों के भले के लिए अरदास की।

इस मौके मीर बाबा ने कहा कि गुरू के बिना मंजिल नहीं पहुंचा जा सकता और शिष्यों के बिना गुरू का चलना मुश्किल है। इस मौके सरकार द्वारा करोना के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों अनुसार समाजिक डिस्टेंस रखते हुए गुरू पूजा तथा प्रसाद आदि वितरित किया गया।इस मौके नवदीप सिंह, मनराज सिंह, हरजीत, आकाश कुमार, अर्श कुमार, बलवीर सिंह, रोहित, रोहन, कुलविंदर कौर, मनजीत कौर, सोनूऊ, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply