कोरोना वारियर्स को श्री गुरु रविदास नौजवान सभा दाता ने किया सम्मानित

कोरोना वारियर्स को श्री गुरु रविदास नौजवान सभा दाता ने किया सम्मानित

सोसायटी द्वारा समाजिक निष्काम सेवाएं जारी रहेगी : लाला दाता

गढ़दीवाला 5 जुलाई ( लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान लाला दाता की अध्यक्षता में चलाई जा रही श्री गुरू रविदास नौजवान सभा दाता करोना महामारी दौरान फ्रंट लाइन पर सेवाएं निभा रहे करोना वारियर्स को सम्मानित किया। जिसमें एच ओ गढ़दीवाला गगनदीप सिंह शेखों , एडिशनल एसएचओ परविंदर सिंह धूत, रैपिड रिसपोंस टीम के इंचार्ज डाॅ निर्मल सिंह,डा राहुल,डा संदीप कौर,हरपाल सिंह,ऊषा भारद्वाज,परमजीत सिंह,गुुरविंदरजीत सिंह, गुरिंदपाल सिंह,जगदीप सिंह,अरपिंदर सिंह,सरताज सिंह, मनजिंदर सिंह,इंद्रजीत सिंह,ए एन एम भूपिंदर कौर,पार्षद गुरदीप सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा करोना महामारी दौरान फ्रंट लाइन पर कार्य कर रही बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला,डा बी आर अंबेदकर वैल्फेयर सोसायटी,भाई धन्हैयाजी सेवासिमरन सोसायटी डफ्फर केपदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके सोसायटी प्रधान लाला दाता ने आए हुए सभी महमनों का धन्यवाद करते हुए कहा कहा कि करोना महामारी क दौरान अहम भूमिका निभाने पर इन लोगों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि सोसायटी आगे से भी लगातार अपनी सेवाएं जारी रखेगी। सोसायटी ने कुछ दिन पहले गांव भाना में जरूरतमंद लडकी की शादी में सारा खर्च उठाया था।इस मौके मंजीत सिंह संधर भाना (यू एस ए) पंजाब एकता पार्टी ने भी सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाज भलाई कार्यों की प्रसंशा की।

इस मौके उन्होंने भाना के एनआरआई के सहयोग से भाना डिस्पेंसरी में 7 हजार रुपए की दवाएं भी दान कीं।  इस मौके डॉ निर्मल सिंह, डॉ राहुल,डॉ संदीप कौर ने  सोसायटी की हौसलाअफजाई करते हुए धन्यवाद किया। इस मौके मंजीत सिंह संधर भाना (यू एस ए) पंजाब एकता पार्टी,एससी बी सी इंपलाइज फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष बलदेव सिंह धुग्गा, डा जसपाल सिंह, जसवीर सिंह राही, सूबेदार बचन सिंह, सुक्खा दाता, बलवीर दाता, नीटा दाता, साबी दाता, पंच सुखवीर सिंह, राम सिंह भाना, डी पी दविंदर सिंह, डा बलजीत सिंह, लखवीर सिंह अरगोवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply