कंडी की समस्याओं को लेकर लक्खी गिलजियां की अध्यक्षता में बफद सोमप्रकाश को मिला

कंडी की समस्याओं को लेकर लक्खी गिलजियां की अध्यक्षता में बफद सोमप्रकाश को मिला 


गढ़दीवाला 7 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :कंडी क्षेत्र की समस्याओं सबंधी एक बफद लखविंदर सिंह लक्खी गिलजियां मैंबर पी ए सी शिरोमणि अकाली दल तथा पूर्व कमिश्नर पंजाब सेवा अधिकारी कमिशन की अध्यक्षता में केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश को मिला।

समस्याओं सबंधी मांग पत्र देने के बाद उन्होंने बताया कि मांग पत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री से मांग की गई है कि जो गांव शिवालिक पहाडियों में स्थित हैं वहां मोबाइल की रेंज बहुत कम है।जिसके चलते मोबाइल टावर लगाए जाएं, गांव नरूड से भटलां, थाना से देहरीयां,मनहोता से ककराली गांव की सडकों को पक्का किया जाए। क्षेत्र में कोई उद्योग या यूनिवर्सिटी खोली जाए ताकि जो नौजवानों के लिए रोजगार मिल सके।

भविष्य में कंडी का क्षेत्र रेल मार्ग से जोडा जाए, आवारा पशुओं कारण हो रही फसलों की वर्बादी को रोकने के लिए हल किया जाए। इस मौके पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद पूर्व सरपंच मनीश कुमार मनहोता, समिति मैंबर अंकुश पंडित, समिति मैंबर तृप्ता देवी, सरपंच रमेश थाना, विजय कुमार नरूड, भाजपा मंडल प्रधान कैप्टन गुरविंदर सिंह, रौशन लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply