लावारिस हालात में पडे व्यक्ति का सहारा बनी बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला

लावारिस हालात में पडे व्यक्ति का सहारा बनी बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला 
गढदीवाला 9 जुलाई (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला द्वारा 20 दिन पहले चरन सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी खुघरा चौलांग से लावारिस हालात में लाया गया था। इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि किसी जानकार व्यक्ति का फोन आया कि चौलांग के पास एक लावारिस हालत में व्यक्ति पडा है। उन्होंने बताया कि उसके मुंह में जख्म होने के कारण कीडे भी पडे हुए थे। जिस कारण उसक मुंह काफी खराब हो चुका था।
उस जानकर व्यक्ति के फोन आने उपरांत सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी अपनी टीम सहित उक्त स्थान पर पहुंचे तथा मौके पर ही चरन सिंह को वेवज अस्पताल में पहुंचाया। इलाज दौरान चरन सिंह के शरीर में ढाई ग्राम खून पाया गया। अब सोसायटी की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है। इस मौके पर सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, बलजीत सिंह, मनिंदर सिंह, एप्पलप्रीत सिंह सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply