13 जुलाई को मल्पटीपर्पज हैल्थ वर्कर मांगों सबंधी करेंगे मोती महल का घेराव : दोलोवाल

13 जुलाई को मल्पटीपर्पज हैल्थ वर्कर मांगों सबंधी करेंगे मोती महल का घेराव : दोलोवाल

रिक्त पदों की गिनती बढाने तथा आयु सीमा में छूट की मांग सबंधी करेंगें घेराव

गढ़दीवाला 11 जुलाई ( चौधरी / योगेश गुप्ता) : बेरोजगार मल्टीपर्पज हैल्थ यूनियन जिला होशियारपुर की एकत्रता सिविल डिस्पैंसरी गढ़दीवाला में राज्य आगू पलविंदर सिंह दोलोवाल की अध्यक्षता में हुई। इस एकत्रता में समूह बेरोजगार मल्पटीपर्पज हैल्थ वर्कर एकत्रित हुए।इस मौके समूह बेरोजगार मल्पटीपर्पज हैल्थ वर्करों को संबोधित करते हुए यूनियन आगू पलविंदर सिंह दोलोवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष करते आ रहे स्वास्थ्य विभाग में हैल्थ वर्कर( मेल) की 2 हजार तथा 2 (फीमेल) पद खाली पडे है।

उन्होंने कहा कि इस समय 4 हजार हैल्थ वर्कर (मेल) तथा 1 हजार (फीमेल) कोर्स पास करके घरों में बेरोजगार बैठे हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संस्था के अनुसार तीन हजार आबादी अनुसार एक हैल्थ वर्कर (मेल) तथा एक (फीमेल) हैल्थ वर्कर की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों में इस तर्ज के साथ ही नियुक्तियां की जाती है। पंजाब में ऐसा क्यों… नहीं।

उन्होंने कहा कि हम समूह बेरोजगार हैल्थ वर्कर पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि जनहित को मुख्य रखते हुए लोगों की सेहत सहुलियतों के लिए स्वास्थ्य विभाग पंजाब में हैल्थ वर्करों को आयु सीमा में छोट देकर करके जल्द से जल्द भर्ती की जाए। क्योंकि इस समय करोना का प्रकोप दिन व दिन पंजाब में बढता जा रहा है तथा अब वरसात का मौसम शुरू होने वाला है। इसमें मलेरिया, डेंगू, चिकनपोपस आदि फैलने का डर है।इस एकत्रता में बेरोजगार हैल्थ वर्कर अवतार सिंह, हरविंदर सिंह, तिलक राज, सर्वजीत सिंह, रजिंदर सिंह, अंकार सिंह, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply