शिअद के नव निर्वाचित सर्कल प्रधान कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

शिअद के नव निर्वाचित सर्कल प्रधान कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने  किया सम्मानित 


गढ़दीवाला 12 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता ) : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक शहरी प्रधान गोपाल ऐरी की अध्यक्षता में शिवाला मंदिर नजदीक दशहरा ग्राउंड गढ़दीवाला में हुई।इस बैठक दौरान मंडल प्रधान कैप्टन गुरविंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके शिरोमणि अकाली दल के नवनियुक्त सर्कल प्रधान सरदार कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके शहरी प्रधान गोपाल ऐरी ने कहा की अकाली दल हाईकमान ने उनकी कड़ी मेहनत , समर्पण और पार्टी के प्रति वफादारी के लिए बनता उचित सम्मान उन्हें दिया है। इस मौके पर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी । इस मौके सीनियर भाजपा नेता डॉ स्वर्णकांत पराशर,जिला स्पेशल इन्वायटी के कार्यकारी सदस्य धर्मेंद्रपाल सोनू , भाजपा नेता पवन गुप्ता,शहरी महामंत्री गगन कौशल,दलित नेता शुभम सहोता,गोपाल कृष्ण,भजपा आगू सचिन रुपवालिया,अतुल शर्मा, नितिन पुरी,हितेन पुरी,शैंकी कल्याण ,पंकज सैनी आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply