सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी यू एस ए ने मनजीत कौर के इलाज के लिए दी 20 हजार की आर्थिक मदद

सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने मनजीत कौर के इलाज के लिए दी 20 हजार की आर्थिक मदद  

गढदीवाला 14 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए द्वारा गांव चक्क कासम नजदीक दसूहा के निवासी गुरदेव सिंह की पत्नी मनजीत कौर के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।सोसायटी मैंबरों ने बताया कि माता मनजीत कौर शूगर के मरीज हैं जिस कारण से इनका आधा पैर भी काटना पडा था। साथ ही माता मनजीत कौर को अन्य गंभीर बीमारियां भी से झूज रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वह दवाइयां लेने में असमर्थ हैं। परिवार के इन हालातों के देखते हुए सोसायटी ने घर पहुंचकर 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।इस मौके सोसायटी सदस्य नवदीप सिंह, मनदीप सिंह तथा सिमरन सिंह आदि उपस्थित थे। 


Related posts

Leave a Reply