बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी ने सुरजीत सिंह के इलाज के लिए दी आर्थिक मदद

बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी ने सुरजीत सिंह के इलाज के लिए दी आर्थिक मदद 

गढदीवाला 14 जुलाई ( चौधरी / योगेश गुप्ता ) : आज बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने सुरजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गांव भाना जो कि पिछले वीरवार को एक एक्सीडेंट में उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी गई है। इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि सुरजीत सिंह का इलाज अमन अस्पताल होशियारपुर में इलाज चल रहा है। जहां डाक्टरों द्वारा काफी खर्च बताया जा रहा है।

आज सोसायटी द्वारा सुरजीत सिंह के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी गई है।इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने सुरजीत सिंह के इलाज के लिए अन्य सामाजिक जतथेबंदीयों को भी मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है क्योंकि इसके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, जनरल सचिव मनिंदर सिंह, बलजीत सिंह, नीरज सिंह, जगजीत सिंह सहित सोसायटी के अन्य मैंबर उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply