नगर कौंसिल के आश्वासन की उडीक करते करते थक गए दुकानदार, खुद ही सैल्फ डाल नाले को किया कवर

नगर कौंसिल के आश्वासन की उडीक करते करते थक गए दुकानदार, खुद ही सैल्फ डाल नाले को किया कवर

अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, हालात ऐसे रहे तो फैल सकती है घातक बीमारियां : दुकानदार

गढ़दीवाला 14 जुलाई (चौधरी / प्रदीप कुमार ) : स्थानीय शहर ट्रक यूनियन के नजदीक दुकानदार लंबे समय से दुकानों के सामने तथा मेन रोड के साथ लगते नाले को कवर करने के लिए खुद भी काम को पूरा करना पडा। क्योंकि पिछले लंबे समय तो दुकानदार इस का को पूरा करने के लिए नगर कौंसिल गढ़दीवाला की राह देख रहे थे परंतु उनकी राह देखते देखते वह थक चुके थे।क्योकि ईओ गढ़दीवाला द्वारा दुकानदारों को आश्वासन मिला था कि इस कार्य को जल्द पूरा करवाया जाएगा। परंतु उन्होंने हारकर खुद ही इस काम को पूरा किया है।

इसकी सबंधी जानकारी देते हुए सिमरनजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह भोलू, सोनू तथा अन्य दुकानदारों ने बताया कि इस नाले में कई लोग गिर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं के अस्पताल को जाने वाले रास्ते पर बडे बडे गढ्ढे पडे होने के कारण हर समय गंदा पानी खडा रहता है।जिसके कारण राहगीरों को वहां से गुजरे में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौके में इस गंदगी कारण डेंगू, मलेरिया तथा अन्य घातक बीमारियों फैलने का भय बना रहेगा।

इस मौके हमने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने मिलकर उस नाले को काम चलाऊ ढंग तक सैल्फ से ढक दिया परंतु अभी भी इस नाले की सफाई तथा सही ढंग से कार्य होना बाकी है। उन्होंने नगर कौंसिल गढ़दीवाला से अपील की है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को सही ढंग से पूरा किया जाए और नाले की सफाई करवाई करवाकर गंदे पानी की सही निकासी की जाए। 

Related posts

Leave a Reply