गुर आसरा सेवा घर बाहगा में लंगर हाल का गुर आसरा सेवा घर के परिवारिक मैंबरों ने रखा नींव पत्थर

(गुर आसरा सेवा घर बाहगा में लंगर हाल का नींव पत्थर रखते हुए परिवारिक मैंबर, सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी व अन्य)
 
गुर आसरा सेवा घर बाहगा में लंगर हाल का गुर आसरा सेवा घर के परिवारिक मैंबरों ने रखा नींव पत्थर 

गढदीवाला 15 जुलाई (चौधरी /योगेश गुप्ता) : आज बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला द्वारा गुर आसरा सेवा घर गांव बाहगा में चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 100 के करीब लावारिस, अनाथ तथा मंदबुद्धि लोगों की सेवा संभाल की जा रही है। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि गुर आसरा सेवा घर बाहगा में लंगर हाल की कमी थी तथा आज समूह एन आई आर भाइयों तथा क्षेत्र की संगतों के सहयोग इस लंगर हाल का नींव पत्थर पांच परिवारिक मैंबरों द्वारा रखा गया।

इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस लंगर हाल की उसारी में रेता, बजरी, सीमेंट आदि अपना योगदान डालना चाहता है तो वह अपनी श्रद्धा अनुसार सेवा कर सकता है। उन्होंने बताया कि माता जोगिंदर कौर निवासी बाहगा ने अपने पुत्र जगदीश की याद में गुर आसरा सेवा घर को 3 कनाल 4 मरले जमीन दान दी है। इस मौके सोसायटी द्वारा माता जोगिंदर कौर को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके सोसायटी मुख सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी,कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, भाई दविंदर सिंह मूनक, राजिंदर सिंह, रूपिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, पिर्थीपाल सिंह, बलजीत सिंह, एप्पलप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply