योगेश सपरा के युवा मोर्चा जिला प्रधान बनने पर युवाओं में भारी उत्साह : राजविंदर सिंह राजा

योगेश सपरा के युवा मोर्चा जिला प्रधान बनने पर युवाओं में भारी उत्साह : राजविंदर सिंह राजा 

युवा मोर्चा जिला प्रधान बनने पर योगेश सपरा को किया सम्मानित 

गढ़दीवाला 18 जुलाई 🙁 चौधरी / योगेश गुप्ता) स्थानीय शहर में भाजपा शहरी महामंत्री गगन कौशल की अद्यक्षता में बैठक का अजोजन किया गय।जिसमें सीनियर युवा आगू चौधरी राजविंदर सिंह राजा ने नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला प्रधान योगेश सपरा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके राजविंदर सिंह राजा ने कहा कि योगेश सपरा के युवा मोर्चा जिला प्रधान बनने पर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सपरा पार्टी में नौजवानों को बनती जिम्मेदारियां देकर उनका पूरा सम्मान कर पार्टी के साथ जोड़ पार्टी को बुलंदियों तक पहुचायेंगे।इस मौके पर महामंत्री गगन कौशल ने भी कहा कि पार्टी द्वारा हाईकमान ने सही युवा का चयन कर जिला कार्यकर्ताओं का गौरव बढ़ाया है व इससे युवायों में खुशी की लहर है।इस मौके पर उनके साथ पार्षद राजू गुप्ता ,नीरज कुमार मानु भी उपस्थित थे ।नवनियुक्त प्रधान को सरोपा भेंट करते हुए चौधरी राजविंदर सिंह राजा,महामंत्री गगन कौशल व अन्य ।

Related posts

Leave a Reply