पुरानी पैंशन जल्द बहाल करे सरकार :संजीव धूत

गढदीवाला 17 जून ( चौधरी ) : पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब के मैंबर संजीव धूत,अनुपम रत्न तथा मनोज रत्न द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों पर नई पैंशन स्कीम लागू कर दी गई थी जो कि मुलाजिमों के लिए बेहद घातक है।यह पैंशन मुलाजिमों का बुढापा खराब करने वाली है। उपरोक्त पदाधिकारियों ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय मुलाजिम जतथेबंदी NOPRUF जो कि पुरानी पैंशन बहाल करने की बात करती हैं द्वारा सारे NPS मुलाजिमों को अपने घरों के मेन गेटों पर जतथेबंदी का पोस्टर,जो कि DPS की मांग करता है लगाने के लिए अपील की है। 

Related posts

Leave a Reply