भातपुर राजपूतां के 13 परिवारों को पूर्व विधायक गोल्डी ने कांग्रेस में किया शामिल

भातपुर राजपूतां के 13 परिवारों को पूर्व विधायक गोल्डी ने कांग्रेस में किया शामिल

गढशकर 3 जुलाई (अशवनी शर्मा ) : गांव भातपुर राजपूत्तां में आयोजित समागम में काग्रेस के प्रदेशिक महासचवि व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने भातपुर राजपूतां के अकाली भाजपा सर्मथक तेरह परिवारों को काग्रेस में शामिल किया। उकत परिवारों के सदस्य सुखविंदर कुमार पंच, हरमेश लाल,त्रिलोक सिंह, जनक राज, पवन कुमार, प्यारा लाल, जसवंत, जसविंदर कौर पंच, जतिंद्र कुमार आदि पंच रिषि के नेतृत्व में काग्रेस में शामिल हुए।

इस दौरान पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि गांव भातपुर राजपूतां के लिए अव तक 26 लाख की विकास के लिए ग्रांट जारी की जा चुकी है। इसके अलावा दो दर्जन किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है।मजदूरों का पच्चीस पच्चीस हजारका कर्ज शीध्र माफ कर दिया जाएगा।  गढ़शंकर हलके की सडक़े रिपेयर की जा रही है जो अकाली सरकार के समय होनी थी जिससे साफ है कि अकाली भाजपा से गढ़शंकर के विकास की और कभी ध्यान नहीं दिया। रिपेयर के काम के पूरा होने के बादनई बनने वाली सडक़ों के निर्माण काम शुरू कर दिया जाएगा।

गढ़शंकर नवांशहर सडक़ और गढ़शंकर से श्री अनंदपुर सडक़ के निर्माण का काम भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करवाया।जबकि अकाली भाजपा सरकार ने इन सडक़ों पर गड्डों की संख्यां बढ़ाने का काम किया गया था।उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार के विकास व लोग भलाई के कामों के चलते लोग लगातार काग्रेस में शामिल हो रहे है। इस समय काग्रेस के बरिष्ठ नेता त्रिभंक दत्त ऐरी, कशमीर सिंह व गज्जर के सरपंच जोगिंद्र भी मौजूद थे।फोटो: 3 गढ़शंकर 04: पूर्व विधायक लव कुमार गोलडी काग्रेस में सिरोपे देकर तेरह परिवारों के सदस्य को शामिल करते हुए। 

Related posts

Leave a Reply