सनातन धर्म के युवा र्मोचे का राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र गर्ग को किया मनोनीत

सनातन धर्म के युवा र्मोचे का राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र गर्ग को किया मनोनीत

गढ़शंकर (अशवनी शर्मा) : सनातन रक्षा दल के युवा र्मोचा का महेंद्र गर्ग को राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महेंद्र गर्ग ने कहा कि वी सनातन धर्म के प्रचार प प्रसार के लिए दिन रात काम करेगें और सनातन धर्म के खिलाफ कूड़ प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ अवाज उठाएगे। विक्रांत शरमा,प्रदीप कुमार,डा हेम राज,हरीश कुमार, विनोद कुमार,विकास सोनी, मीना राणा,राखी,पुनीत,रूपिंद्र कौर, तन्नू आदि ने उन्हें युवा र्मोचे का राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत करने पर वधाई दी है। 

Related posts

Leave a Reply