पोसी स्कूल के एनएमएस की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मानित

पोसी स्कूल के एनएमएस की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गढ़शंकर, 8 जुलाई (अशवनी शर्मा) : सरकारी हाई स्कूल पोसी में मुख्याध्यापक जसपाल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में अध्यापिकों की मेहनत सदका स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने एनएमएस की परीक्षा पर राष्ट्रीय वजीफा जीता। इस परीक्षा उतीर्ण होकर सनेहा पुत्री बलविंदर सिंह तथा नेहा पुत्री संजीव कुमार दोनों निवासी गांव पोसी ने स्कूल तथा अपने अभिभावकों द्वारा सम्मानित किया गया। इन मेधावी छात्राओं का आज स्कूल में मुख्याध्यापक जसपाल सिंह द्वारा अध्यापक सुंदर मनियम तथा अध्यापक कमलजीत सिंह की उपस्थिति में विशेष सम्मान किया गया। स. जसपाल सिंह ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते उनके अभिाभकों को बधाई दी। 

Related posts

Leave a Reply