बी.एड.सैमेस्टर-1 के परिणामों में सेंट सोल्जर के छात्रों ने संस्था का नाम किया रौशन

बी.एड.सैमेस्टर-1 के परिणामों में सेंट सोल्जर के छात्रों ने संस्था का नाम किया रौशन

गढशकर (अशवनी शर्मा) : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बी.एड. सैमेस्टर-1 के परिणामों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन और पैराडाइस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा,कॉलेज डायरेक्टर डॉ. अलका गुप्ता ने बताया कि पैराडाइस की छात्रा मानसी कोहली ने 348/475 अंक प्राप्त कर संस्था में पहला और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

सेंट सोल्जर के छात्रों हरसिमरन कौर ने 345/475 अंक, मनदीप कौर ने 343/475 अंक,साक्षी ने 342/475 अंक, कोमिक ने 340/475 अंक,भारती बतरा,मीनू कपूर ने 332/475 अंक, पैराडाइस की अश्मीत कौर, उर्वशी ने 339/475 अंक, राघव मेहता ने 337/475 अंक,करिश्मा छिब्बर ने 332/475 अंक प्राप्त किये हैं।संस्था के सभी छात्रों ने शानदार अंकों से परीक्षा पास की और संस्था का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्था के पिछले वर्षों के परिणाम भी शानदार रहे हैं।चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए शुभ कामनाऐं दी।

Related posts

Leave a Reply