10 वीं के परिणामों में सेंट सोल्जर के छात्र छाए

10 वीं के परिणामों में सेंट सोल्जर के छात्र छाए

गढशकर(अशवनी शर्मा) : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिच्युशनस की सभी होशियारपुर ब्रांचों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा वाइस चेयरपरसन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्कूलों का नतीजा शति-प्रतिशत रहा है।इन परिणामों में गढ़दीवाला ब्रांच की छात्रा निकिता गौतम ने 93.7 प्रतिशत, नवप्रीत सिंह 91.5, कशिश ने 91.2, गुरकरण सिंह 90.8 ओर कृति शर्मा ने 87.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। ऐसे ही टांडा ब्रांच की हरलीन कौर ने 92. 8 प्रतिशत के साथ स्कूल में से पहला स्थान प्राप्त किया है। अभिजीत कौर ने 92.5, जसकरण सिंह ने 92.8, जैसमीन ने 88.6, अर्शप्रीत कौर ने 87.3, प्रिंसप्रीत सिंह ने 85.3 ओर रविंदर कौर ने 84.6 प्रतिशत अंक प्रापत किए है। इसके इलावा हुोशियारपुर की ऊना रोड तथा लक्ष्मी एन्क्लेव ब्रांच की छात्रा दिया खुलर ने 87.8, लवलीन ने 88.6 ओर जसप्रीत ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों तथा स्टाफ को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कमाना की।

Related posts

Leave a Reply