पत्रकार नरिंद्र गौतम के पिता अमर चंद का देहांत June 8, 2020June 8, 2020 Adesh Parminder Singh पत्रकार नरिंद्र गौतम के पिता अमर चंद का देहांत समाजिक राजनीतिक व धार्मिक लोगो ने दुख प्रकट कियागढ़शंकर (अशवनी शर्मा) सैला खुर्द से पत्रकार नरिंद्र गौतम के पिता अमर चंद गौतम दोपहर दो वजे वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह लंबे समय से बिमार थे। उनका अंतिम संसकार उनके पैतृक सैला खुर्द में शाम करीव छे वजे किया गया और मुख्याग्रिी बड़े बेअे हरजिंदर सिंह गौतम ने दी। उनके पुत्र हरजिंदर कुमार गौतम, नरिंद्र गौतम, व पुत्रियां सरोज बाला, रमा रानी के साथ दुख प्रकट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, अखिल भारतीय जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, लांयस कलब के अध्यक्ष राकेश प्रजापति, पीपीसीसी सदस्य सरिता शर्मा, जिला काग्रेस उपाध्यक्ष कुलविंदर बिट्टू, सरपंच अविनाश चंद्र, सीपीएम के जिला सचवि कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, एसजपीसी सदस्य डा. जंग बहादर सिंह राय, दलविंदर सिंह पद्दी सूरा सिंह, रघुवीर सिंह भीरा, नंबरदार जरनैल सिंह, जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य ठाकुर वरिंद्र सिंह, ठेकेदार कुलभूशन शौरी, पंचायत समिति सदस्य हरविंदर संघा, लखविंदर सिंह धालीवाल, पत्रकार राजेश अरोड़ा, राजन अरोड़ा, हरविंदर बंगा, जेबी सेखें, राम पाल भारद्धाज, हरदीप वस्सी, सुमेश बाली, अश्वनी सहिजपाल, राकेश वशिष्ट, दलविंदर सिंह मनोचा , बिट्टू चौहान, चौधरी बैज नाथ, नरेश पाठक, पंकज शौरी, दलजीत सिंह अजनोहा आदि ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने व पूरे परिवारिक सदस्यों व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्राथना की। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...