पंकज महाजन ने बतौर प्रिंसिपल पदभार संभाला

घरोटा 23 जून ( राजिंदर सिंह राजन, शम्मी ) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा में बतौर प्रिंसिपल पंकज महाजन ने अपना पदभार संभाल लिया है।  वह बागोवानी स्कूल से बदल कर यहाँ आए है। वता दे कि प्रिंसिपल मीनाक्षी की सेवा मुक्ति के उपरांत 3 महीने से यह पद रिक्त  पड़ा था ।
उधर प्रिंसिपल पंकज महाजन का  विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्टाफ की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

वही उन्होंने इस मौके पर स्टाफ मीटिंग दौरान स्कूल को जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने का आश्वासन दिया। जिससे बच्चों को बढ़िया शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हो सके ।उधर स्टाफ ने भी विद्यालय के उन्नति के लिए हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। इस मौके पर इंचार्ज लेक्चरर गुरदयाल सिंह इंजीनियर संजीव तुली, इंजीनयर राजीव तुली,एक्सईएन मोहन लाल,मृदुल पंकज, प्रदीप कुमार,डॉक्टर अर्पणा गोयल समेत समूह स्टाफ भी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply