परमवीर चक्र विजेता जी एस सलारिया जंगल स्कूल में प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी ने पदभार संभाला

घरोटा / पठानकोट ,24 जून  (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : ब्लॉक के घरोटा स्कूल के उपरांत अब परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में कार्यरत प्रिंसिपल महिंद्र पाल सैनी का तबादला होने के उपरांत नए  आदेशों के अनुसार प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी ने अपना पदभार संभाल लिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी इससे पहले धोबरा स्कूल में कार्यरत थे । उनका  जंगल स्कूल में पहुंचने पर महिला सरपंच रीटा सलारिया तथा  स्टेट आबॉडी सिद्धार्थ चंद्र की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।उधर नव नियुक्त प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी ने कहा कि आगामी दिनों में स्टाफ के सहयोग से स्कूल की नुहार को बदल देंगे।

स्कूल को जिले व ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाने  हेतु पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।इस मौके पर सेवा मुक्त प्रिंसिपल बलवीर सिंह सलारिया,सुरेंद्र सिंह रंधावा,  राजिंदर भंडारी,परशोतम सिंह,सुरिंदर शर्मा, सुखदेव सिंह, गुलशन कुमार,रविंदर सिंह, तम्मना, सुनीता,रिचा, सुरिंदर शर्मा हाजिर थे। 

Related posts

Leave a Reply