घरोटा पुलिस ने भीमपुर पुल पर 6 किलो भुक्की की बरामद

घरोटा 13 अगस्त (शम्मी महाजन) : घरोटा पुलिस को उस समय नशों के खिलाफ आरम्भ किए अभियान को  सफलता मिली,जब नाकाबंदी दौरान एक ट्रक की तलाशी दौरान 6 किलो भुक्की बरामद की।जानकारी अनुसार नहर आपर वारी दुआब के भीमपुर पुल पर चौकी इंचार्ज करिश्मा देवी ने  नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान फरीदा नगर साइड से नहर की पटरी से आते एक ट्रक को जब तलाशी के लिए रोका।उस मे कंडक्टर साइड सीट के नीचे से 6 किलो भुक्की बरामद हुई।पुलिस ने ट्रक पीवी 06 एफ 2359 को काबू करके  सरवन सिंह पुत्र ओंकार सिंह वासी चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर। करवाई को आरम्भ कर दिया है।  उधर चौकी इंचार्ज  करिश्मा देवी ने पुष्टि करते कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।जिस से नशे पर नकेल डाली जा सके।

Related posts

Leave a Reply