Latest News :- दो बूंद पोलियो दें जि़ंदगी के लिए – रोटरी क्लब मिड टाऊनदेश को

दो बूंद पोलियो दें जि़ंदगी के लिए – रोटरी क्लब मिड टाऊनदेश को
होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- पोलियो मुक्त करने हेतु रोटरी इन्टरनैशनल सदैव अग्रणीय रही है। यह विचार रोटरी क्लब मिड टाऊन के प्रधान रोटेरियन गोपाल वासूदेवा ने आज पोलियो राऊंड 31 जनवरी के अन्तर्गत व्यक्त किये। रोटरी क्लब मिड टाऊन ने इस अवसर पर 5 साल और इससे कम आयु के बच्चों को पोलियो बूथ माहिलपुर अड्डा में दो बूंद पोलियो की पिलाई। सचिव रोटेरियन प्रवीण पलियाल ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त करनवाने हेतु रोटरी क्लब मिड टाऊन हर साल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य रोटेरियन सतीश गुप्ता, मनोज ओहरी, वरिन्द्र चोपड़ा, प्रवीण पब्बी, राकेश कपूर, एल. एन. वर्मा, जगमीत सेठी, जतिन्द्र कुमार, रोहित चोपड़ा इत्यादि शामिल हुये।

Related posts

Leave a Reply