गोपाल ऐरी भाजपा शहरी प्रधान नियुक्त

(शहरी प्रधान बनने पर गोपाल ऐरी को सम्मानित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता)

गढ़दीवाला 26 अगस्त : (चौधरी / प्रदीप शर्मा ) : आज भाजपा मंडल गढ़दीवाला की एक बैठक मंडल प्रधान कैप्टन गुरविंदर सिंह की अद्यक्षता में हुई। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गोपाल ऐरी को सर्वसम्मति से भाजपा शहरी प्रधान बनाया गया है। इस मौके गोपाल ऐरी ने पार्टी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपने पर पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को पहले की तरह और बुलंंदियों पर ले जाने के लिए बचनबद्ध रहेंगे। इस मौके मंडल प्रधान कैप्टन गुरविदर ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर मेहनती कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है। इस मौक़े पर यूथ ज़िला प्रधान योगेश सपरा,शिव दयाल,अंकुश पंडित,गगन कौशल,नितिन पूरी,सचिन रूपोवालिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply