टांडा के गांव जलालपुर में दरिंदगी का शिकार बच्ची के परिवार को सरकार द्वारा 5 लाख का चैक भेंट

(गांव जलालपुर में पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता भेंट करते विधायक संगत सिंह गिलजियां व अन्य)

टांडा / होशियारपुर 15 नवंबर (चौधरी) : उड़मुड़ : बेट के गांव जलालपुर में गत दिनों दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची के पीड़ित परिवार को राज्य सरकार ने 5 लाख की और वित्तीय सहायता भेंट की है। मुख्यमंत्री राहत फंड से जारी पांच लाख रुपए की सहायता का चैक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने परिवार को भेंट किया।इस मौके एस.डी.एम.दसूहा रणवीर सिंह भी उनके साथ उपस्थित थे।पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते विधायक गिलजियां ने कहा कि वो उनके साथ खड़े है और उनको इन्साफ जरूर मिलेगा। इस मौके सदस्य जिला परिषद रविंद्र पाल सिंह गोरा,चेयरमैन लखवीर सिंह लक्खी,सुखविंदर जीत सिंह बीरा,सरपंच लखविंदर कौर,सुखविंदर सिंह गुज्जर, कुलवंत सिंह, बाली सल्लां, गुरसेवक मार्शल आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply