BREAKING..जिला गुरदासपुर में 1 मरीज सहित तिब्बड़ी कैंट में दो अन्य लोग करोना पाॅजटिव

जिला गुरदासपुर में 1 मरीज सहित तिब्बड़ी कैंट में दो अन्य लोग करोना पाॅजटिव

गुरदासपुर, 13 जुलाई ( अश्वनी ) जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस का एक अन्य बटाला का मरीज संक्रमित पाया गया है। संक्रमित मरीज मिआँ मोहल्ला बटाला से है। वहीं तिब्बड़ी कैंट में दो अन्य मरीज संक्रमित पाए गए है। जिसके उपरांत गुरदासपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 302 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है। 
इस संबंधी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद ने बताया कि जिले में 246 मरीज संक्रमित पाए गए है। जबकि जिले के बाहर से जिले के कुल 54 मरीज संक्रमित पाए गए है, जबकि 2 मरीज ट्र्रूॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित निकले है। 

Related posts

Leave a Reply