नीले कार्ड बहाल करने तथा कांग्रेस सरकार के कथित घोटालों की जांच संबंधी सौंपा विज्ञापन

अकाली दल,भाजपा की ओर से लगाए गए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप

गुरदासपुर, 18 जून ( अश्वनी ) :- नीले कार्ड बहाल करने तथा कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए कथित स्कैंडलों की जांच करवाने संंबंधी शिरोमणि अकाली दल तथा भाजपा की ओर से संयुक्त रुप से डीसी गुरदासपुर के जरिए राज्यपाल पंजाब के नाम मांग पत्र सौेंपा गया। इस रोष प्रर्दशन की अगवाई अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली की ओर से की गई, जिसमें विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल समेत बड़ी गिनती में अकाली नेता मौजूद रहे। इस संबंधी बातचीत करते हुए अकाली दल के जिला प्रधान गुरबच​न सिंह बब्बेहाली ने कहा कि 28 मई 2020 को जिले के डीसी को मांग पत्र सौंपा गया था।परन्तु उस संबंधी कोई कारवाई नही की गई। बब्बेहाली ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश के अलावा पंजाब में भी कफ्र्यू लगाया गया।

कफ्र्यू के दौरान लाखों की संख्या में दिहाड़ीदार मजदूर, खेत मजदूर, दलित परिवार, रिक्शा चालक, आटो चालक, दुकानदार व अन्य मेहनती लोग अपने अपने कारोबार से वंचित हो चुके है। परन्तु पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गरीबों को राशन बांटने में लापरवाही की है। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानीजनक की बात है कि भयंकर महामारी में पहले सरकार ने दो सप्ताह के करीब राशन बांटने के लिए थैलो पर फोटो छिपाने में समय व्यर्थ कर दिया। जब राशन को बांटना आरंभ हुआ तो इसमें घटिया दर्जे की राजनीतिक कांग्रेस के नेताओं ने खेली।राज्यों की घटिया प्रंबंधन के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने राज्यों को वापिस लौट चुके है।

Related posts

Leave a Reply