बरियार तथा बटाला में आए दो नए करोना पाॅजटिव मरीज

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 15, कुल मरीजों की संख्या हुई 183

गुरदासपुर, 21 जून ( अश्वनी ) : जिला गुरदासपुर में दो अन्य मरीज कोविड -19 संक्रमित पाए गयए हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है।जबकि कुल मरीजों की संख्या 183 हो गई है।

संक्रमित पाए गये मरीजों में बरियार गुरदासपुर तथा बटाला का मरीज है। बरियार का मरीज पिछले दिनों हरियाणा से लौटा था। जिसकी उम्र 28 साल की है। वहीं बटाला के डेरा रोड पर रहने वाले एक 73 साल के बुजुर्ग संक्रमित पाए गये थे। यह बटाला के टिब्बा बाजार के रहने वाले सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए थे।

गौर रहे कि देर रात संक्रमित पाए जाने वालों में कलानौर के गांव खानोवाल की संक्रमित महिला रेडियोग्राफर का पति तथा उसका बेटा भी संक्रमित पाया गया था।वहीं एक अन्य आंगनवाडी वर्कर जिसकी उम्र 48 साल है तथा वह गांव कठियाला की निवासी है संक्रमित पाई गयी थी

Related posts

Leave a Reply