BREAKING.. बब्बरी नंगल की दो सगी बहनों को करोना ने लिया लपेट में, दिल्ली से लौटी थी दोनों

गुरदासपुर, 22 जून ( Ashwani) : गांव बब्बरी नंगल की दो बहनें कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त दोनों बहने 16 जून को दिल्ली से लौटी थी।उक्त दोनों बहनों को गुरदासपुर स्थित मेरिटोरियस स्कूल में आईसोलेट किया गया है। उक्त मरीजों के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 17, कुल मरीजों की संख्या हुई 185 हो गई है।

उक्त दोनो बहनों की उर्म 23 तथा 26 साल की है। दोनो दिल्ली के बदरपुर बार्डर इलाके के पास रहती थी तथा 16 जून को बस के जरिए गुरदासपुर पहुंची थी। उक्त दोनो ने नौशहरा मज्जा सिंह में अपने सैंपल दिए जहां यह पॉजिटिव पाई गई है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिले से संबंधित पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें बटाला के चार तथा गुरदासपुर के बरियार का एक व्य​क्ति संक्रमित पाया गया था जो हरियाणा से लौटा था।

Related posts

Leave a Reply