आतंकवादियों से लोहा लेते हरचोवाल (गुरदासपुर)का गुरचरन शहीद

गुरदासपुर ( संजीव / अविनाश ) : गुरदासपुर के गांव हरचोवाल में उस समय शौक की लहर दौड़ गई जब गांव के एक फौजी जवान के शहीद होने का समाचार गांव पहुंचा।आज सुबह जम्मू कश्मीर रजोरी जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए हरचोवाल का जवान गुरचरन सिंह शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार 1991में जन्में गुरचरन सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरिंदर सिंह 17 वर्ष की आयु में फौज में भर्ती हुआ था।उसका एक लडका (2)तथा एक लडकी(1)हैं। परिवारिक सदस्यों के मुताबिक बीती रात ही गुरचरन ने फोन करके उनसे बात की थी। बताया जा रहा है कि आज शाम तक गुरचरन सिंह की मृतक देह उसके जद्दी गांव हरचोवाल पहुंच जाएगी,जहां सरकारी सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Related posts

Leave a Reply