करोना पाॅजटिव महिला की हुई मौत,अमृतसर में जेरे इलाज थी महिला

गुरदासपुर, 28 जून ( अश्वनी ) : गुरदासपुर जिले में कोविड़ संक्रमित चौथे मरीज की देर रात अमृतसर में मौत हो गयी। संक्रमित मरीज 70 साल की महिला थी,जोकि बहादुर हुसैन खुर्द, बाला मसानिया तहसील बटाला की निवासी थी।महिला जीएमसी अस्पताल अमृतसर में दाखिल थी।

उक्त पुष्टि गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद द्वारा की गई।सिवल सर्जन ने बताया कि महिला को दिल की बिमारी थी तथा किडनी भी खराब थी। उक्त महिला के फेफड़े में पानी भरा हुआ है तथा शूगर की मरीज थी। जिसके चलते इलाज के लिए वह अमृतसर थी।जहां उक्त के सैंपल लिए गए थे।

उन्होंने बताया कि महिला के परिवार की ओर से यह तय किया जाएगा कि वह महिला का संस्कार कहां करते है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से वहां टीम भेजी गई है।

Related posts

Leave a Reply