किसानों की तर्ज पर बैराज संघर्ष कमेटी जुगियाल जैनी ने मनाया गुरपर्व

(शाहपुर कंडी टाउन शिप के चीफ कार्यलय समक्ष बैठ कर लंगर छकते हुये अध्यक्ष दयाल सिंह साथ मे अन्य)

पठानकोट / जुगियाल,20 जनवरी( केके हैप्पी) : यहां पूरे विश्व मे श्री गुरू गोविंद सिंह जी का प्रकाश दिवस श्री गुरूद्वारा साहिब मे पूरे ठाठ बाठ से साथ मनाया गया। वहीं पर भारत के किसानों की तर्ज पर बैराज संघर्ष कमेटी जुगियाल जैनी ने चीफ कार्यलय के बाहर गुरू साहिब का लंगर बना कर कार्यलय के समक्ष बैठ कर छका और गुरू साहिब का शुक्रराना किया तथा आरदास की कि उनको प्रशासन की धक्केशही के खिलाफ लडऩे की शक्ति प्रदान की जाये। इस मौके पर अध्यक्ष दयाल सिंह ने कहा कि रोजाना इसी तर्ज पर ही लंगर बनाया जाये गा और संगत मे बांटा जाये गा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह, दिलावर सिंह, कर्णवीर सिंह, जापान सिंह, औंकार सिंह, गुरदीप सिंह, शरम सिंह, कुलविंदर सिंह, अर्जुन ङ्क्षसह, अरूण सिंह, बस्सन सिंह, दिलवाग सिंह, सरवन सिंह, गुंरनाम सिंह, सतनाम सिंह, कमलेश कुमार, रघुवीर सिंह, शिगारा सिंह के इलावा अन्य बैराज औसती मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply