अमेरिका में गांव चकोही के युवक गुरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या

खन्ना–  विधानसभा हलका खन्ना के अधीन आते गांव चकोही के युवक गुरप्रीत सिंह भप्पी (31) पुत्र जसवंत सिंह की सैक्रामैटो (अमेरिका) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह सेवन इलेवन स्टोर में काम करता था और काम पर ही झड़प हुई। इस दौरान उसे गोली मार दी गई। थोड़ी देर में गुरप्रीत की मौैत हो गई। 

गुरप्रीत 2 साल पहले ही कामकाज के लिए अमेरिका गया था। हालांकि वारदात का विस्तृत वर्णन नहीं मिल पाया है। गुरप्रीत के कत्ल की जानकारी पाकर उसके परिजनों का बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है। उधर, शव को स्वदेश लाने की तैयारी की जा रही है। 

Related posts

Leave a Reply