किसानों के गन्ने का बकाया राशि की पहली किश्त जारी करने पर मुख्यमंत्री का हरपुरा ने जताया आभार


गढ़शंकर ( अशवनी शर्मा ) : किसानों की गन्ने की लंबे समय से रूके हुए तीन सौ करोड़ वकाए में से पचास करोड़ जारी कर दिए है और रहती राशि भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शीध्र जारी करने जा रहे है। यह शब्द प्रैस ब्यान में अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने कहे।उन्होंने किसानों को पहली किशत पचास करोड़ की जारी करने का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात हुई है और हमने उनसे निजी गन्ना मिल मालिकों से भी किसानों के गन्ने की बकाया राशि जारी करवाने की मांग की है।

जिस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी गन्ना मिलों की और रहता बकाया तो शीध्र देने का हमें अश्वासन दिया ही है और साथ में निजी गन्ना मिलों से भी वकाया राशि किसानों को दिलाने के लिए कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है तो वह लगातार किसानों व मजदूरों के लिए काम कर रहे है।

अधिकांश किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया है तो आने वाले समय में जो किसान रह गए है उनका कर्ज भी माफ कर
देगें।इसके साथ ही वेजमीने किसानो व मजदूरों का कर्ज भी शीध्र माफ करनेे जा रहे है।उन्होंने कहाकि पंजाब कि किसानों व मजदूरों सहित अन्य सभी वर्गो की मागों व समस्याओं को लेकर लाकडाऊन के बाद आल इंडिया जाट महासभा की पंजाब ईकाई का शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलेगा और सभी की समस्यओं व मागों का समाधान करवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

Related posts

Leave a Reply